सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अक्सर

अक्सर मेरी शामें  सन्नाटा बुनती हैं  घोसलें की तरफ लौटते परिंदों को देख  सोचती हूं लौटने के लिए घर होना  कितना सुखदाई होता है ना  और मेरे भीतर का भटकाव  उमस ओढ़े दहलीज पर टिक जाता है  लौटने को मैं भी लौटती हूं हर रोज  उघता दरवाजा इंतजार में होता है  अकेलेपन से बेजार आई दीवारें   आईने पर लगे बिंदी के निशान  मेरे देह पर लगे जख्मों के निशान  की तरह आज भी मौजूद हैं मेरा लौटना हमेशा से मेरे भीतर ही रहा  लौटते हूं बाहर के कोलाहल से अपने भीतर  और मेरे लौटने से मेरा घर लौट आता है मेरे भीतर अक्सर मेरी शामें सन्नाटा बुनती है  रात के पोखर से  एक बुंद ओस की  सुरज के अधरों पर धिरे से रख आती है

अधूरा और आधा

बचपन में जब  आधी कलसी भर कर खींचती थी  तो भरपूर डॉट पड़ती थी आधे को भरने के लिए  फिर छोड़ी जाती थी कुएं में कलसी  आज सोचती हूं  आधा कितना कष्टदायक है न और बड़े होते होते आधे को अधूरा कहना सीख लिया था  आज आधे से भी अधूरा शब्द  और कष्टदायक सा लग रहा है  अधूरा ही आया मेरे हिस्से  जैसे अधूरा प्रेम  अधूरा सुहाग  अधूरा देह का सुख सच बताने की जगह मुझे हमेशा से बताया गया  अधूरा सच जो पूरा झूठ भी नहीं था  पूरा सच भी  और आज यह सब अधूरा और आधा यही रख कर जा रहे हैं  जहां जहां जो था

कविताएँ

1. धीरे-धीरे घर के भीतर के रिश्ते स्टेशन की भीड़ में तबदील हो रहे हैं एक दूसरे से कटे कटे अपना अपना समय संभालते हैं बटवें के घरों में एकांत में खलल पड़ने पर चीखते चिल्लाते दीवारें खड़ी कर देते हैं और कुछ इस तरह से धीरे-धीरे घर के भीतर अनेक घर बसते जा रहे हैं 2. उठते हुये नारों की आवाजें को उतने ही सलीके से तबाया जाता है जितने सलीके से पांच सौ का नोट किसी गरीब के खीसें में चुनावी मौसमों के दौरान 3. उसने कहा तुम बोलती बहुत खूबसूरत हो तुम्हारी आवाज बहुत सुंदर है मैंने कहा तुम सुनते बहुत ईमानदारी से हो 4. मुखौटे के इस बाजार में न जाने कितनी ही संवेदनाएं आहत होती है हर रोज दफ्न होता जा रहा है चेहरों का संसार बड़ता जा रहा है मुखौटे का कारोबार

फैसला

मेरे घर की खिड़की  भी उन्हीं खिड़कियों में शामिल हैं जो अन्य घरों में लगी हैं पर मेरे घर की खिड़की के बाहर एक जंगल उगा है क्यों कि मेरे घर में मर्दों के पदचाप कि ध्वनि नहीं सुनाई देती हैं और यह दुनिया की नज़रों में गुनाह है पर मेरे लिए मैंने किया हुआ बेहतरीन फैसला है