सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
तुम्हें मैं खोजती हूँ कँटीले पर्वत पर नहीं मिलते तुम मखमली गलियारों पर तुम्हारे पैरों के छाले अक्सर बताते हैं पहाडों बियाबानों का पता नहीं मिलते हो तुम तालाबों झरनों के पास तुम अक्सर दौडते हो रणभूमि के पास कराह रहे हैं जहाँ कहीं कहीं सांसें चाँद कि गोलायियों को नहीं नापते तुम मेरे चेहरे की खूबसूरती से ढूँढते हो तुम उसमें रोटी की विवशता को और फिर पाती हूँ तुम्हें मंदिर मस्जिद गिरजाघरों की सीढ़ियों पर जहाँ दंतुरी मुस्कान भूख सह रही है पीढ़ियों से जाकर खडी होती हूँ मै प्रथम मुलाकात के मोड पे पर वहाँ नही पाती हूँ मैं तुझे तुम होते हो किसी बुढी माँ के ओसारे पर जहाँ सूरज कि प्रथम किरण से चाँद की शितलता तक इन्तजार में रिस रही है बुढी आँखे इन्हीं सबसे तुम्हें प्रेम है और तुम्हारे सब से मुझे प्रेम है .... कावेरी