मेरे घर की खिड़की भी
उन्हीं खिड़कियों में शामिल हैं
जो अन्य घरों में लगी हैं
पर मेरे घर की खिड़की के बाहर
एक जंगल उगा है
क्यों कि मेरे घर में मर्दों के
पदचाप कि ध्वनि नहीं सुनाई देती हैं
और यह दुनिया की नज़रों में गुनाह है
पर मेरे लिए मैंने किया हुआ बेहतरीन फैसला है
घर की नींव बचाने के लिए स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है दोनों जितने जरूरी नहीं है उतने जरूरी भी है पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं घर की नीव दीवारों के साथ पर जितना जरूरी नहीं है उतना जरुरी भी हैं दो लोगों का एक साथ होना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें