सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रिय

तुम कभी नहीं बन सके एक अच्छे प्रेमी पर एक बेहतरीन मार्गदर्शक जरूर बने तुम्हारा जटिल से जटिल राजनीति और अर्थशास्त्र का ज्ञान देख मैं हमेशा अचंभित रही पर मेरे ह्रदय में बसा कोमल और सरल प्यार तुम कभी समझ नहीं सके मजदूर के उदासी का रंग   अपनी क़लम में भरकर तुमने क्रांति लिखी पर मेरी आंखो में तैरता विरह का रंग तुम कभी पढ़ न सके

उनका जाना

एक जोड़ी जूते का  घर से चले जाना  मेरे बच्चे के लिए प्रश्नचिंह था  मेरे लिए निरुत्तर जीवन था समाज के लिए एक ऐसी खबर जो बिना अखबार रोज़ छपती रही मनोरंजन के बाजार में

काश

चांद और तारों की तमन्ना नहीं थी न ही फुलों के बगीचे की चाहत आना चाहते थे हम तुम्हारे ह्रदय में तुम्हारे ही कदमों के सफर से चाहत थी बस इतनी सी जहाँ छोड़ देती है छाव साथ मेरा तुम धाम लेते वहाँ काश हाथ मेरा जहाँ मै रुट जाती काश वहाँ तुम मौजूद होते............ 

आत्महत्या

आजतक एक भी आत्महत्या नहीं हुई है हत्यारों ने यह शब्द अपनी सुविधा के लिए शब्दकोश में जोड़ दिया है यह शब्द इतना भारी हैं कि शब्दकोश में रह ही नहीं पाता बार-बार बाहर आकर चिल्लाता है बंदूक से छुटी गोली का तलवार को म्यान में डालने का निरदोष पर पड़े थप्पड़ का किसी नारी के न्याय के पुकार का इन आवाजों को गायब करने का यही समय होता है जब आत्महत्या चिल्लाती हैं और हत्यारे शहर की ओर जंगल में निकलते हैं

यात्रायें

1 यात्रा की शुरुआत में  बहुत सुखद होते हैं  वे क्षण जब  प्लेटफार्म से कोई  अलविदा करते  हथेलियों पर लिख जाता है  लौटने की प्रतीक्षा रहेगी  2 हर यात्रा की  एक कहानी होती हैं  जो हर नई यात्रा के दौरान  स्मृतियों में कौथ़ती रहती हैं 3 रेल के डिब्बें की खिड़कियों से जाने  कितनी ही शहर ,कस्बें गुजर रहे हैं  पर मेरा मन  आपके ही स्मृतियों की 'खिड़की पर  जाने कब से खड़ा है 4 आज दरवाजे पर  ताला चढ़ाते समय  अचानक से महसूस हुआ  जहांँ मेरे लौटने का इंतजार  तक  रहा नहीं  वहांँ कौन सी ऐसी कीमती चीज है  ?