सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजनीति

१)

स्वार्थ की राजनीति को
पूरा करने के लिए
इन सब नेताओं ने
हमसे वसूली हैं 
एक अंगूठे की कीमत 
और कर दिया है 
इतिहास,वर्तमान और भविष्य 
अपाहिज 

२)

राजनीति में विरोधी 
वह मदारी हैं 
जो कांच के दरवाजे 
के अंदर बैठकर 
उस पार का दृश्य देखता है 
और जब जनता 
सूखे पत्तों की तरह 
धूप में कड़क(तिलमिला) हो जाती हैं 
तब उनकी हड्डियों को 
चुल्हे में सरकाकर 
उस पर बिना बर्तन रखे 
तमाशा देखता है

३)

हे मनुज तूने
सभ्यता की देह पर
असभ्यता का 
तांडव रचा दिया है 
तेरी कालाबाजारी से
तेरी भ्रष्ट राजनीति से
धू, धू करके जलती
चिताओं ने आसमान तक की 
आंखें भींगो दी 
इन लाशों से जन्मी कालिख़
तेरे आने वाली
अनगिनत पीढियों के
मस्तिष्क पर स्थापित
गहरा कलंक है
और मेरा अपाहिज
मौन है

४)
जनता ने नेताओं को 
रेशम का कीड़ा समझा है 
जो सिहासन के 
हरियाली पर बैठकर 
उनके लिए उम्मीदों का 
वस्त्र बुनेगा 
पर राजनीति में 
जनता तो केवल 
वह मखमली धागा है 
जिसे पकड़ कर
सत्ता के सिंहासन तक
पहुंचा जाता है


टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही गहनतम रचनाएं...। इससे बेहतर कटाक्ष मौजूदा दौर में राजनीति पर मैंने नहीं देखे...। बहुत अच्छी तरह से अपना असंख्या लोगों की बात कह दी....वाह बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  2. राजनीति पर लिखी प्रभावी कविताएँ

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेम 1

अगर प्रेम का मतलब  इतना भर होता एक दूसरे से अनगिनत संवादों को समय की पीठ पर उतारते रहना वादों के महानगर खड़ें करना एक दूसरे के बगैर न रहकर हर प्रहर का  बंद दरवाजा खोल देना अगर प्रेम की सीमा इतनी भर होती  तो कबका तुम्हें मैं भुला देती  पर प्रेम मेरे लिए आत्मा पर गिरवाई वो लकीर है  जो मेरे अंतिम यात्रा तक रहेगी  और दाह की भूमि तक आकर मेरे देह के साथ मिट जायेगी और हवा के तरंगों पर सवार हो आसमानी बादल बनकर  किसी तुलसी के हृदय में बूंद बन समा जाएगी  तुम्हारा प्रेम मेरे लिए आत्मा पर गिरवाई  वो लकीर है जो पुनः पुनः जन्म लेगी

रिक्तता

घर के भीतर जभी  पुकारा मैने उसे  प्रत्येक बार खाली आती रही  मेरी ध्वनियाँ रोटी के हर निवाले के साथ जभी की मैनें प्रतीक्षा तब तब  सामने वाली  कुर्सी खाली रही हमेशा  देर रात बदली मैंने अंसख्य करवटें पर हर करवट के प्रत्युत्तर में खाली रहा बाई और का तकिया  एक असीम रिक्तता के साथ अंनत तक का सफर तय किया है  जहाँ से लौटना असभव बना है अब

रमा

शनिवार की दोपहर हुबली शहर के बस अड्डें पर उन लोगों की भीड़ थी जो हफ्तें में एक बार अपने गांव जाते । कंटक्टर अलग-अलग गांवो ,कस्बों, शहरों के नाम पुकार रहें थे । भींड के कोलाहल और शोर-शराबे के बीच कंडक्टर की पूकार स्पष्टं और किसे संगीत के बोल की तरह सुनाई दे रही  थी । इसी बीच हफ्तें भर के परिश्रम और थकान के बाद रमा अपनी  एक और मंजिल की तरफ जिम्मेदारी को कंधों पर लादे हर शनिवार की तरह इस शनिवार भी गांव की दों बजे की बस पकड़ने के लिए आधी सांस भरी ना छोड़ी इस तरह कदम बढ़ा रही थी । तभी उसके कानों में अपने गांव का नाम पड़ा कंडक्टर उँची तान में पुकार रहा था किरवती... किरवती...किरवती ... अपने गांव का नाम कान में पड़ते ही उसके पैरों की थकान कोसों दूर भाग गई । उसने बस पर चढ़ते ही इधर-उधर नजर दौड़ाई दो चार जगहें खाली दिखाई दी वो एक महिला के बाजू में जाकर बैठ गए ताकि थोड़ी जंबान  भी चल जाएगी और पसरकर आराम से बैठ सकेगी बाजू में बैठी महिला भी अनुमान उसी के उम्रं की होगी । रमा ने अपने सामान की थैली नीचे पैरों के पास रखतें हुएं उस महिला से पूछा  “  आप कहां जा रही हैं ?’’  “ यही नवलगुंद में उतर जाऊंगी ।