सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं


 *तलाक मांगती औरतें*

तलाक माँगती औरतें अच्छी नहीं लगती है
वह रिश्तों के उस बहीखाते में बोझ सी लगने लगती है
जिस पर पिता ने लिखा था उसके शादी का खर्चा
उस माँ की नजरों में भी ख़टकने लगती है
जिसमें अब पल रहा होता है
उसकी छोटी बहन के शादी का ख्वाब....
तलाक माँगती औरतें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है
गाँव का कुआँ हररोज सुनता है उसके बदचलन होने की अफवाह
जब मायके आती है
वातावरण में एक भारीपन साथ लेकर आती है
जैसे अभी-अभी घर की खिलखिलाहट को
किसी ने बुहारकर  कोने में रख दिया हो
तलाक माँगती औरतें किसी घटना की तरह चर्चा का विषय बन जाती है
उछाली जाती है वह कई-कई दिनों तक
तलाक मांगती औरतें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है
दो घरों के बीच पिसती रहती है
मायके  में कंकड़ की तरह बिनी जाती है
और एक दिन,
अपना बोरिया-बिस्तर बांध
किसी अनजान शहर में जा बैठती है
और जोड़ देती है अपने टुटे पंखों को
दरवाजे पर चढ़ा देती है अपने नाम का तख्ता
आग में डाल देती है उन तानों को
जो उसे कभी दो वक्त की रोटी के साथ मिला करते थे
चढ़ा देती है चूल्हे पर नमक अपने पसीने का
और ये औरतें इस तलाक शब्द को
खुद की तलाश में मुक्कमल कर देती है......

टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छी कविता ।।आपकी निगाह संदर्भ को सूक्ष्म नजरिये से देखती है।भाषा बांधती है।शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. कविता बहुत यथार्थ को उकेर रही है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. नारी की स्थिति का मार्मिक चित्रण ।

    जवाब देंहटाएं
  4. सच कहा आपकी कविता से अपने

    जवाब देंहटाएं
  5. सही कहा...तलाक शब्द समाज का कलंक है, जिसे स्त्री को ही ढोना होता है। बहुत बढ़िया।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुंदर ,तलाक एक बदनामी एक तमाचा है औरत के लिए ,तलाक समाज में जीना मुश्किल कर देती है औरत का ,यू ही औरतें सबकुछ बर्दाश्त नही कर लेती अपनी शादी को बचाने के लिए ,
    असलियत बयां करती हुई ,नमस्कार

    जवाब देंहटाएं
  7. यथार्थ की परत डर परत खोलती सजीव रचना -- बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दु:ख

काली रात की चादर ओढ़े  आसमान के मध्य  धवल चंद्रमा  कुछ ऐसा ही आभास होता है  जैसे दु:ख के घेरे में फंसा  सुख का एक लम्हां  दुख़ क्यों नहीं चला जाता है  किसी निर्जन बियाबांन में  सन्यासी की तरह  दु:ख ठीक वैसे ही है जैसे  भरी दोपहर में पाठशाला में जाते समय  बिना चप्पल के तलवों में तपती रेत से चटकारें देता   कभी कभी सुख के पैरों में  अविश्वास के कण  लगे देख स्वयं मैं आगे बड़कर  दु:ख को गले लगाती हूं  और तय करती हूं एक  निर्जन बियाबान का सफ़र

जरूरी नही है

घर की नींव बचाने के लिए  स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है  दोनों जितने जरूरी नहीं है  उतने जरूरी भी है  पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं  घर की नीव दीवारों के साथ  पर जितना जरूरी नहीं है  उतना जरुरी भी हैं  दो लोगों का एक साथ होना

उसे हर कोई नकार रहा था

इसलिए नहीं कि वह बेकार था  इसलिए कि वह  सबके राज जानता था  सबकी कलंक कथाओं का  वह एकमात्र गवाह था  किसी के भी मुखोटे से वह वक्त बेवक्त टकरा सकता था  इसीलिए वह नकारा गया  सभाओं से  मंचों से  उत्सवों से  पर रुको थोड़ा  वह व्यक्ति अपनी झोली में कुछ बुन रहा है शायद लोहे के धागे से बिखरे हुए सच को सजाने की  कवायद कर रहा है उसे देखो वह समय का सबसे ज़िंदा आदमी है।