सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं


तुम्हारे शहर में


तुम्हारे शहर में

आज भी मै

इन पगडंडियों पर

ढूंढती हूँ तुम्हारे क़दमों के निशान

ताकि रखकर अपनी कदमें उनपर

चल सकूं उसी धैर्य और सहनशीलता के साथ

पा सकूं तुम्हे अपने भीतर

जिन्हें भूल तुम नहीं लौटे कभी

इन पगडंडियों की ओर

किन्तु सुना है

तुम्हारे शहर में

संवेदनाओं को कहते हैं

नाटक

इसीलिए शायद वहां होते हैं

उपरिपुल, राजमार्ग

नहीं होती पगडण्डीयां ! ह






टिप्पणियाँ

  1. अच्छी कविता । लेकिन टिप्पणी डावने के लिए क ई चरण पूर्ण करने पड़े ।

    जवाब देंहटाएं
  2. शहर तभी अलग हैं वो ख़ुशबू कहाँ उनमें ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बाप रे , कितनी सरलता से आपने कितनी गहरी बात कह डाली है | सच में ही ये तो ध्यान ही नहीं दिया की शहरों में पगडंडियाँ नहीं मिलती | बहुत अलहदा है आपका अंदाज़

    जवाब देंहटाएं
  4. कृपया अनुसरक विजेट लगाएं इससे आपको ब्लॉग को अनुसरण करने में आसानी होगी और आपकी अगली पोस्ट हमारे डैशबोर्ड पर खुद ब खुद आ जाएगी | शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दु:ख

काली रात की चादर ओढ़े  आसमान के मध्य  धवल चंद्रमा  कुछ ऐसा ही आभास होता है  जैसे दु:ख के घेरे में फंसा  सुख का एक लम्हां  दुख़ क्यों नहीं चला जाता है  किसी निर्जन बियाबांन में  सन्यासी की तरह  दु:ख ठीक वैसे ही है जैसे  भरी दोपहर में पाठशाला में जाते समय  बिना चप्पल के तलवों में तपती रेत से चटकारें देता   कभी कभी सुख के पैरों में  अविश्वास के कण  लगे देख स्वयं मैं आगे बड़कर  दु:ख को गले लगाती हूं  और तय करती हूं एक  निर्जन बियाबान का सफ़र

जरूरी नही है

घर की नींव बचाने के लिए  स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है  दोनों जितने जरूरी नहीं है  उतने जरूरी भी है  पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं  घर की नीव दीवारों के साथ  पर जितना जरूरी नहीं है  उतना जरुरी भी हैं  दो लोगों का एक साथ होना

उसे हर कोई नकार रहा था

इसलिए नहीं कि वह बेकार था  इसलिए कि वह  सबके राज जानता था  सबकी कलंक कथाओं का  वह एकमात्र गवाह था  किसी के भी मुखोटे से वह वक्त बेवक्त टकरा सकता था  इसीलिए वह नकारा गया  सभाओं से  मंचों से  उत्सवों से  पर रुको थोड़ा  वह व्यक्ति अपनी झोली में कुछ बुन रहा है शायद लोहे के धागे से बिखरे हुए सच को सजाने की  कवायद कर रहा है उसे देखो वह समय का सबसे ज़िंदा आदमी है।