सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
पहली बारिश में

------------------------------



निहार रही थी मै उसे

अपनी खिड़की से

लोहे की सलाखों के पीछे से

ठीक उसी समय और एक बारिश

शुरू होती है मेरी स्मृतियों में

जिसमें भीग रहा है

मेरे बचपन का गाँव

पोखरों में उछलती मछलियां

भर रही है मेरे मन को

खोल रही है गिरहों को


मिट्टी की  देह से उठती सुगंध

ओसरे पर बैठी बूढ़ीं आँखे

आँगन किनारे लगे पौधे

बूंदों के संग रोम रोम खिलखिलाते

इठलाते

पहली बारिश की बूँदें

भिगों जाती हैं सबकुछ


पहली बारिश में

बुझ जाती थी प्यास

गाँव के एकलौते कुँऐ की

बच जाता था बेचारा

अस्मिताओं के अभिशाप से

वह भर जाता है उत्साह से

बुझाने औरों की प्यास


रात का सन्नाटा

घने बादलों का साया

उसे चीरती मेंढ़को की ध्वनियाँ

खेती के सीने पर बढ़ती जलधारायें

उसके संग अँकुरित बीज

जो भर रही है आस

मिटा  रही है चिंता की रेखा़यें

टूटे छतों के नीचे सुस्ताते

किसानों के मन मस्तिष्क में

पहली बारिश में


बदल जाता है रंग

चेहरों का

स्मृतियों का

उम्मीदों का

पहली बारिश में।  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दु:ख

काली रात की चादर ओढ़े  आसमान के मध्य  धवल चंद्रमा  कुछ ऐसा ही आभास होता है  जैसे दु:ख के घेरे में फंसा  सुख का एक लम्हां  दुख़ क्यों नहीं चला जाता है  किसी निर्जन बियाबांन में  सन्यासी की तरह  दु:ख ठीक वैसे ही है जैसे  भरी दोपहर में पाठशाला में जाते समय  बिना चप्पल के तलवों में तपती रेत से चटकारें देता   कभी कभी सुख के पैरों में  अविश्वास के कण  लगे देख स्वयं मैं आगे बड़कर  दु:ख को गले लगाती हूं  और तय करती हूं एक  निर्जन बियाबान का सफ़र

जरूरी नही है

घर की नींव बचाने के लिए  स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है  दोनों जितने जरूरी नहीं है  उतने जरूरी भी है  पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं  घर की नीव दीवारों के साथ  पर जितना जरूरी नहीं है  उतना जरुरी भी हैं  दो लोगों का एक साथ होना

उसे हर कोई नकार रहा था

इसलिए नहीं कि वह बेकार था  इसलिए कि वह  सबके राज जानता था  सबकी कलंक कथाओं का  वह एकमात्र गवाह था  किसी के भी मुखोटे से वह वक्त बेवक्त टकरा सकता था  इसीलिए वह नकारा गया  सभाओं से  मंचों से  उत्सवों से  पर रुको थोड़ा  वह व्यक्ति अपनी झोली में कुछ बुन रहा है शायद लोहे के धागे से बिखरे हुए सच को सजाने की  कवायद कर रहा है उसे देखो वह समय का सबसे ज़िंदा आदमी है।