भले आप रोज ना लिखें
एक पन्ना कहानी का
एक पंक्ति कविता
एक अध्याय उपन्यास
पर नित्य जगाए रखना
आत्मा के भीतर बसा इंसान
क्योंकि इस दुर्दिंन समय में
कागज़ गिरवाये शब्दों से
अधिक जरूरी है,
दबती न्याय की पूकार पर
तुम्हारा पेपरवेट बनना
भले आप रोज ना लिखें
एक पन्ना कहानी का
एक पंक्ति कविता
एक अध्याय उपन्यास
पर नित्य जगाए रखना
आत्मा के भीतर बसा इंसान
क्योंकि इस दुर्दिंन समय में
कागज़ गिरवाये शब्दों से
अधिक जरूरी है,
दबती न्याय की पूकार पर
तुम्हारा पेपरवेट बनना
वाह !! अप्रतिम भाव
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भाव!!!
जवाब देंहटाएं