दो देशों के बीच
जब युद्ध का ऐलान हुआ था
तब इस ओर से सरहद पार कर
एक तितली उस ओर गई
और उस ओर से एक तितली इस ओर आई
दोनों सरहद पार कर
अलग-अलग देश में
कहीं दिनों तक रहे और लौट आए
इस तरह बेजुबान होकर भी
बहुत कुछ कह गए
और जुबान वाले विनाश की बमबारी करते रहे
बहुत ख़ूब
जवाब देंहटाएं