सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कर दिया है तुम्हें मुक्त



मैं तुम्हे मुक्त कर रही हूँ

इस रिश्ते की डोर से

कही बार मैंने महसूस किया है 

तुम्हारी पीठ पर 

मेरा अदृ्श्य बोझ


इन दिनों अधिक बढ़ रहा है

हम दोंनो के बीच 

कदमों का फासला भी

कोशिश करती हूँ  कह दूँ 

तुम्हारे कानों में 

वही प्रेम के मंत्र

जो प्रथम मुलाकात में

तुमने अनायास ही घोले थे

मेरे कानों  में

और समा गये थे तुम

मेरे रोम -रोम में


मैं स्वार्थी तो थी ही

पर थोड़ी बेफ़िक्र भी हो गई थी

तुम्हारी चाहत में

दिन-रात तुम्हारे ही इर्द -गिर्द

चाहती थी मौजुदगी 


जब तुम तल्लीन हो जाते थे

अपने कर्मो में

मैं रहती थी प्रयासरत

अपनी मौजूदगी का एहसास 

कराने में

जब कभी पड़ता था 

तुम्हारे माथे पर बल

और सिमट जाती थी 

ललाट की सीधी सपाट रेखाएँ

मैं रख देती थी धीरे से 

तुम्हारे गम्भीर होंठो पर

अपनी उँगलियों को


मेरा रूठना तो सिर्फ इसलिए होता था

कि मैं तैरती रहूँ तुम्हारे मनाने तक 

तुम्हारी ही श्वास एवं प्रच्छवास की

उन्नत होती तरंगों पर


जिम्मेदारियों के चक्र में

जब जम जाती थी

थकावट की उमस भरी धूप

और शिथिल पड़ जाती थी मैं

तुम मुझे उभारते

बिना हाथों का स्पर्श किये

और रख़ देते थे

मेरे कदमों के नीचे

एक तह हौसले की


पर इस जद्दोजहत में

तुम गुजरते थे

पीडाओं के गहनतम गहराइयों से

तुम टटोलते थें

इस रिश्ते का अस्तित्व

सहते होगे तूम भी

अनगिनत यांतनाये


जब कभी तुम्हे खींचनी पड़ी होगी

हम दोनों के रिश्ते के बीच

एक महीन विभाजक रेखा

तब शायद तुम्हे होता होगा अपरिमित दुःख

इसलिये मैने आज खोल दिये हैं

तुम्हारी मुक्ति के प्रत्येक दरवाजे 

अपने हृदय पर 

कठोर पाषण खण्ड रखकर

जिसमें सुरक्षित रखा है

तुम्हारा प्रेम और सुनहरी स्मृतियों को

हमेशा हमेशा के लिए।

टिप्पणियाँ

  1. जहाँ स्वार्थ है वहाँ प्रेम कहाँ ? दूसरे के दुःख को जिस क्षण महसूस किया वही प्रेम का पहला स्पर्श है

    जवाब देंहटाएं
  2. कथात्मकता शैली में सुंदर काव्य सृजन।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपनो का मर जाना

सपनों का मर जाना वाकई बहुत खतरनाक होता है  वह भी ऐसे समय में  जब बडे़ मुश्किल से  तितली संभाल रही हैं  अपने रंगों का साम्राज्य निर्माण हो रहा है मुश्किल  से गर्भ में शिशु  और जद्दोजहद करके  नदी बना रही हैं  अपना रास्ता  बहुत कठिनाइयों से  वृक्ष बचा रहे हैं अपनी उम्र कुल्हाड़ियों के मालिकों से  वाकई समय बहुत खतरनाक हैं  जब केंचुए के पीठ पर  दांत उग रहे हैं  और ऐसे समय में  सपनों का मर जाना  समस्त सृष्टि का कालांतर में  धीरे-धीरे अपाहिज हो जाना है

नदी

एक नदी दूर से  पत्थरों को तोड़ती रही  और अपने देह से  रेत को बहाती रही  पर रेत को थमाते हुए  सागर की बाहों में  उसने सदा से  अपने जख्मों को  छुपाकर रखा  और सागर बड़े गर्व से  किनारे पर रचता आया रेत का अम्बार और दुनिया भर के  अनगिनत प्रेमियों ने  रेत पर लिख डाले  अपने प्रेमी के नाम  और शुक्रिया करते रहे  समंदर के संसार का  और नदी तलहटी में  खामोशी से समाती रही  पर्दे के पीछे का दृश्य  जितना पीड़ादायक होता है  उतना ही ओझल  संसार की नज़रों से

एक ऐसा भी शहर

हर महानगरों के बीचो -बीच  ओवरपुल के नीचे  बसता है, एक शहर  रात में महंगे रोशनी में सोता है  सिर के नीचे तह करके  अंँधियारे का तंकिया  यहाँ चुल्हें पर पकती है आधी रोटी और आधी  इस शहर की धूल लोकतंत्र के चश्मे से नहीं दिखता यह शहर क्यों कि इनकी झोली में  होते हैं  इनके उम्र से भी अधिक  शहर बदलने के पते यह शहर कभी किसी जुलूस में  नहीं भाग लेता है ना ही रोटी कपड़े आवास की मांँग करता है  पर महानगरों के बीचो-बीच उगते ये अधनंगे  शहर हमारे जनगणना के खाते में दर्ज नही होते हैं पर न्याय के चौखट के बाहर नर या आदम का खेल खेलते अक्सर हमारे आँखों में खटकते है