सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चुनाव का उत्सव



मैंने देखे हैं
अपने गाँव में चुनाव के कई उत्सव
कभी लोकसभा के तो कभी विधान सभा के
तो कभी पंचायत के
कहाँ होता था कोई फर्क
जनता के लिये
याद है मुझे
मनभाता था
गाड़ियों का 
गाँव की कच्ची सड़कों पर
धूल उड़ाना,
बच्चो का गाड़ियों के पीछे भागना
गाड़ी के पहियों के निशान का पीछा करना ।

और आज याद आ रहा है
उन गाड़ियों का मुड़कर नहीं लौटना
स्रियां खोलती थी अपनी संदूक 
निकालती थी मँहगी साड़ियां 
जो नहीं पहनी वे कई सालों से
पांच-साल उत्सव पर पहनती थी वे
सालों से तह रखी साड़ियां
संविधान के पन्नों की गंध आती थी
इन साड़ियाें से
अब भी ताजी है
संदूक के पल्लों की चे-चे और
सीलन की गंध
खेत खलिहान में
रुक जाते थे हाथ 
बैलों के गले की घंटियां 
लौट आती थी सुबह सवेरे ही
सैकड़ो कदम उठ पड़ते थे
मतदान केंद्र की तरफ
कंधे पर डाले नई धुली कमीज
अधिकार के प्रदर्शन के लिये ।

किन्तु कोरे रह गये
चुनाव में किये गए वादे
किसान के कंधे पर रख
कमीज की भांति 
जिसे उसने कभी इस्तेमाल ही नहीं किया

समय बदला 
अधिकार के मायने बदले
जाति-धर्म ने लिया
संविधान का स्थान
भोली जनता फिर
गाड़ियों में भर-भरकर
लिवा जाने लगी
उन्हीं बड़ी -बड़ी गाड़ियों में 
धूल उड़ाती
फिर आते वक्त वही धूल 
वापिस उड़ जाती थी
जनता की आँखों में

मेरे गांव की जनता
एक वोट को अधिकार
समझती
वह अधिकार जो
जनता का मानो
प्रमाण-पत्र हो सरकार को
अपने अंगूठे पर लगी
काली स्याही को वे
निहारते गर्व से
उन्हें अपनी गिनती का 
होता आभास बस एक दिन
भोली जनता को

क्या पता ये तो
अंधेरा थमा दिया है
हाथों में उनके
काश कोई सरकार
चुनाव की स्याही से भरती कलम
देती  शिक्षा भगाती अँधेरा
धूल उड़ाती चुनावी गाड़ियां 
लौटती लेकर
रोजगार और स्वावलंबन

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्ते

अपना खाली समय गुजारने के लिए कभी रिश्तें नही बनाने चाहिए |क्योंकि हर रिश्तें में दो लोग होते हैं, एक वो जो समय बीताकर निकल जाता है , और दुसरा उस रिश्ते का ज़हर तांउम्र पीता रहता है | हम रिश्तें को  किसी खाने के पेकट की तरह खत्म करने के बाद फेंक देते हैं | या फिर तीन घटें के फिल्म के बाद उसकी टिकट को फेंक दिया जाता है | वैसे ही हम कही बार रिश्तें को डेस्पिन में फेककर आगे निकल जाते हैं पर हममें से कही लोग ऐसे भी होते हैं , जिनके लिए आसानी से आगे बड़ जाना रिश्तों को भुलाना मुमकिन नहीं होता है | ऐसे लोगों के हिस्से अक्सर घुटन भरा समय और तकलीफ ही आती है | माना की इस तेज रफ्तार जीवन की शैली में युज़ ऐड़ थ्रो का चलन बड़ रहा है और इस, चलन के चलते हमने धरा की गर्भ को तो विषैला बना ही दिया है पर रिश्तों में हम इस चलन को लाकर मनुष्य के ह्रदय में बसे विश्वास , संवेदना, और प्रेम जैसे खुबसूरत भावों को भी नष्ट करके ज़हर भर रहे हैं  

क्षणिकाएँ

1. धुएँ की एक लकीर थी  शायद मैं तुम्हारे लिये  जो धीरे-धीरे  हवा में कही गुम हो गयी 2. वो झूठ के सहारे आया था वो झूठ के सहारे चला गया यही एक सच था 3. संवाद से समाधि तक का सफर खत्म हो गया 4. प्रेम दुनिया में धीरे धीरे बाजार की शक्ल ले रहा है प्रेम भी कुछ इसी तरह किया जा रहा है लोग हर चीज को छुकर दाम पूछते है मन भरने पर छोड़कर चले जाते हैं

जरूरी नही है

घर की नींव बचाने के लिए  स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है  दोनों जितने जरूरी नहीं है  उतने जरूरी भी है  पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं  घर की नीव दीवारों के साथ  पर जितना जरूरी नहीं है  उतना जरुरी भी हैं  दो लोगों का एक साथ होना