सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जनता और सत्ता

१)

सिहासनों पर नहीं पड़ती हैं
कभी कोई सिलवटें 
जबकि झोपड़ियों के भीतर
जन्म लेती हैं बेहिसाब
  चिंता की रेखाएं 
सड़कों पर चलते 
माथे की लकीरों ने 
क्या कभी की होगी कोशिश होगी 
सिलवटों के न उभरने के गणित को 
बिगाड़ने की। 

२)

सत्ता का ताज भले ही सर बदलता रहा
राजाओं का फरेबी मन कभी न बदला
चाहे वो सत्ता का गीत बजा रहा 
या फिर बिन सत्ता पी रहा हाला

३)

जिस कटोरे में हम अश्रु बहाते हैं 
उसी कटोरे को लेकर हर बार
हमारे अंगूठे का अधिकार मांगते हैं
आजादी से लेकर अब तक 
जो भी सत्ता की कुर्सी पर झूला है
हमारे सांसों के साथ 
वो मनमर्जी से हर बार खेला है

सरिता सैल

टिप्पणियाँ

  1. सत्ता का ताज भले ही सर बदलता रहा
    राजाओं का फरेबी मन कभी न बदला
    चाहे वो सत्ता का गीत बजा रहा
    या फिर बिन सत्ता पी रहा हाला
    बहुत ही सटीक...
    लाजवाब सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बहुत गहरी पंक्तियां...कम शब्दों में काफी कुछ कह दिया है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल सही विश्लेषण । बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बेहतरीन कविताएं।लाजबाब अभिव्यक्ति👌💐

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बेहतरीन कविताएं।लाजबाब अभिव्यक्ति👌💐

    जवाब देंहटाएं
  6. ये छोटी कविताएँ नहीं
    दुर्दिन समय की सच्चाई को पड़ताल है

    बहुत गहरे तक झझकोरती हैं
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. This is really fantastic website list and I have bookmark you site to come again and again. Thank you so much for sharing this with us
    good night
    tears quotes
    Emotional quotes
    hunk water

    जवाब देंहटाएं
  8. सूत्र रूप में समय का सत्य साने रख दिया है !

    जवाब देंहटाएं
  9. सत्ता का ताज भले ही सर बदलता रहा
    राजाओं का फरेबी मन कभी न बदला
    चाहे वो सत्ता का गीत बजा रहा
    या फिर बिन सत्ता पी रहा हाला
    बिल्कुल सही कहा आपने सत्य चाहे जिसकी हो पर मकसद सभी का एक है! किसको कहे अच्छा और किसको कहे बुरा सारे एक ही घाट के पानी है इनसे कोई उम्मीद ही नहीं रहेगी! कोई किनारे पर लाकर दूं होता है कोई मझधार में पर डुबो दी सभी हैं! अंधों में काना राजा चुनना हमारी मजबूरी हो गई है! हकीकत को बयां करती हुई बहुत ही सटीक और शानदार रचना

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेम 1

अगर प्रेम का मतलब  इतना भर होता एक दूसरे से अनगिनत संवादों को समय की पीठ पर उतारते रहना वादों के महानगर खड़ें करना एक दूसरे के बगैर न रहकर हर प्रहर का  बंद दरवाजा खोल देना अगर प्रेम की सीमा इतनी भर होती  तो कबका तुम्हें मैं भुला देती  पर प्रेम मेरे लिए आत्मा पर गिरवाई वो लकीर है  जो मेरे अंतिम यात्रा तक रहेगी  और दाह की भूमि तक आकर मेरे देह के साथ मिट जायेगी और हवा के तरंगों पर सवार हो आसमानी बादल बनकर  किसी तुलसी के हृदय में बूंद बन समा जाएगी  तुम्हारा प्रेम मेरे लिए आत्मा पर गिरवाई  वो लकीर है जो पुनः पुनः जन्म लेगी

रिक्तता

घर के भीतर जभी  पुकारा मैने उसे  प्रत्येक बार खाली आती रही  मेरी ध्वनियाँ रोटी के हर निवाले के साथ जभी की मैनें प्रतीक्षा तब तब  सामने वाली  कुर्सी खाली रही हमेशा  देर रात बदली मैंने अंसख्य करवटें पर हर करवट के प्रत्युत्तर में खाली रहा बाई और का तकिया  एक असीम रिक्तता के साथ अंनत तक का सफर तय किया है  जहाँ से लौटना असभव बना है अब

रमा

शनिवार की दोपहर हुबली शहर के बस अड्डें पर उन लोगों की भीड़ थी जो हफ्तें में एक बार अपने गांव जाते । कंटक्टर अलग-अलग गांवो ,कस्बों, शहरों के नाम पुकार रहें थे । भींड के कोलाहल और शोर-शराबे के बीच कंडक्टर की पूकार स्पष्टं और किसे संगीत के बोल की तरह सुनाई दे रही  थी । इसी बीच हफ्तें भर के परिश्रम और थकान के बाद रमा अपनी  एक और मंजिल की तरफ जिम्मेदारी को कंधों पर लादे हर शनिवार की तरह इस शनिवार भी गांव की दों बजे की बस पकड़ने के लिए आधी सांस भरी ना छोड़ी इस तरह कदम बढ़ा रही थी । तभी उसके कानों में अपने गांव का नाम पड़ा कंडक्टर उँची तान में पुकार रहा था किरवती... किरवती...किरवती ... अपने गांव का नाम कान में पड़ते ही उसके पैरों की थकान कोसों दूर भाग गई । उसने बस पर चढ़ते ही इधर-उधर नजर दौड़ाई दो चार जगहें खाली दिखाई दी वो एक महिला के बाजू में जाकर बैठ गए ताकि थोड़ी जंबान  भी चल जाएगी और पसरकर आराम से बैठ सकेगी बाजू में बैठी महिला भी अनुमान उसी के उम्रं की होगी । रमा ने अपने सामान की थैली नीचे पैरों के पास रखतें हुएं उस महिला से पूछा  “  आप कहां जा रही हैं ?’’  “ यही नवलगुंद में उतर जाऊंगी ।