सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिस रात एक औरत रोती है

रात के सीने पर
जब जब बहता है 
किसी औरत का काज़ल
तब तब धरती के गर्भ में स्थित
बीज डरता है
पल्लवित होने से

किसी डाल पर सुस्ताती
चिड़िया के  कान में
आंगन से उड़ी कपास
रख़ देती है एक चीख़
जो अभी अभी दरवाजे को
चीरती सन्नाटे में
विलीन हो गयी है
और उस रात वृक्ष की जड़ 
सीचीं जाती है खारे पानी की धार से

देवी के मंदिर में लगी घंटियां 
लौटा देती है उस रात 
कुछ एक प्रार्थनाओं  को
जिस रात औरत
बुदबुदाती है
अनगिनत नाकाम मन्नतों को

कानून के घरों में बैठे
इंसाफ के दस्तावेज़ 
हिलने लगते हैं 
आधी आबादी के
आंसुओं के ज्वार से 

 जब औरत रोती हैं तो 
आसमान में चांद को भी
 बेमानी सी लगती है
 अपनी चांदनी 
और ढक लेता है वो अपने तन को 
बादलों की आड़ में 

जब जब एक औरत रोती हैं 
असभ्यता  सिंहासन 
की तरफ एक कदम बढ़ाती हैं 
और सभ्यता बैसाखी़ की ओर मुड़ जाती है




टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर ,सार्थक प्रयास । बहुत स्थानों पर है और हैं में घालमेल हो गया है । सरल व प्रभावी

    जवाब देंहटाएं
  2. औरत रोती है तो, काश! कि यह सब होता। यूँ औरतों के रोनेपर उनके सगों पर भी असर नहीं होता। भावपूर्ण रचना।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिक्तता

घर के भीतर जभी  पुकारा मैने उसे  प्रत्येक बार खाली आती रही  मेरी ध्वनियाँ रोटी के हर निवाले के साथ जभी की मैनें प्रतीक्षा तब तब  सामने वाली  कुर्सी खाली रही हमेशा  देर रात बदली मैंने अंसख्य करवटें पर हर करवट के प्रत्युत्तर में खाली रहा बाई और का तकिया  एक असीम रिक्तता के साथ अंनत तक का सफर तय किया है  जहाँ से लौटना असभव बना है अब

रिश्ते

हर  रिश्ते  में दो लोग होते हैं एक वफादार एक बेवफा वफादार रिश्ता निभाने की बातें करता है बेवफा बीच रास्ते में छोड़कर जाने की बातें  करता है वफादार रुक जाने के लिए सौ  कसमें देता है वहीं बेवफा वफादार को इतना मजबूर कर देता है कि वफादार  लौट जाता है और बेवफा आगे निकल जाता है रिश्ते की यहीं कहानी होती है अक्सर

सपने

बहुत से सपने मर जाते हैं मन के दराज़ के भीतर कुछ तो आत्मा से जुड़े होते हैं वहां पडे़ होते है शहरों के पत्ते नामों के साथ लगे सर्वनाम भी और ताउम्र इन सपनों के पार्थिव शरीर उठाये हम चलते हैं मृत्युशय्या पर हम अकेले नहीं हमारे साथ जलता हैं वो सब जिन्होंने ताउम्र जलाया होता है हमें बिना आग बिना जलावन के