अलगाव ये शब्द
एक अरसे से चल रहा है
मेरे साथ
यदाकदा आंखों से
बहता ही रहता है
आज सोचती हूंँ
इतनी बार ये शब्द
मेरी आंसुओं में बहा है
फिर भी इसका अस्तित्व
क्यों नहीं मिट रहा है ?
हर रिश्ते में ये शब्द
इतनी शिद्दत के साथ
क्यों अपनी जगह बन जाता है
शायद जिस दिन मैं
पूर्ण रूप से
टूट वृक्ष बन
मिट्टी से उखड़ कर
मिटने की प्रार्थना करूंगी
उस ईश से
उस दिन ये मेरे साथ ही दफ़न होगा
जब सांसें छोड़ देगी देह का साथ
उस दिन मैं बिदा हो जाऊगी
अंतिम इच्छा के साथ
उम्रभर जीया जिन जिन
अपनों से अलगाव का दुख
उनके आंखों से
एक भी आंसू न बहे
मेरे अलगाव में...
मृत्यु संवाद नहीं करती है
फल से बीज अलग नहीं होते तो नया पौधा कैसे पनपता, कैसे नई कोंपले यदि शाख से पत्ते विलग नहीं हुए होते। अलगाव दरअसल नई शुरुआत है।
जवाब देंहटाएंसुन्दर
जवाब देंहटाएंबेहतरीन...
जवाब देंहटाएं