सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

श्रधांजलि



एक दिन हम गुम हो जायेंगे धरा से
आप के कॉन्टैक्ट लिस्ट 
में पडा़ नबर हमारा
बिना मोल के सिक्के जैसा
पडा़ रहेगा

गुलाबी साड़ी में तुम्हारे
आंगन में चढ़े मधुमालती के
बेल पर प्रवासी चिड़िया की तरह
कभी न लौटने के लिए
आकर आंखें मुदे 
बेठ जावुगी और एक दिन
जब पक जायेंगे तुम्हारे बाल
धिरे धिरे चिड़िया भी
त्याग देगी अपने पंख

एक दिन इमोजी वाला गुस्सा
हमेशा टपक  पड़ता था
आप के इनबॉक्स में
वो धिरे धिरे निस्तेज
पडा़ फूल की तरह मुरझा जायेगा
और मेरे साथ मिट्टी हो जायेगा

नारयल के पेड़ों ने भी
सुनी है मेरी सिसकियां
रात रात भर जगा है वो मेरे साथ
मेरे मरने के उपरांत
तुम एक दिन जाना उसके पास
और सुनना मैंने जीया विरह

मेरे प्रदेश के समंदर में
तैरती मछलियों के पुतलियों ने
धरा है मेरी आंखों का काजल
और काली नदी ने
पिये है मेरे आंसू
तुम आना और बैठना
नदी के पास और
उतार लेना अपने मन में
इस कावेरी कि विफल प्रेम गाथा
और भरना अपनी कलम में स्नाह्यी
और देना मुझे उपन्यास की
एक श्रध्दांजलि





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिक्तता

घर के भीतर जभी  पुकारा मैने उसे  प्रत्येक बार खाली आती रही  मेरी ध्वनियाँ रोटी के हर निवाले के साथ जभी की मैनें प्रतीक्षा तब तब  सामने वाली  कुर्सी खाली रही हमेशा  देर रात बदली मैंने अंसख्य करवटें पर हर करवट के प्रत्युत्तर में खाली रहा बाई और का तकिया  एक असीम रिक्तता के साथ अंनत तक का सफर तय किया है  जहाँ से लौटना असभव बना है अब

रिश्ते

हर  रिश्ते  में दो लोग होते हैं एक वफादार एक बेवफा वफादार रिश्ता निभाने की बातें करता है बेवफा बीच रास्ते में छोड़कर जाने की बातें  करता है वफादार रुक जाने के लिए सौ  कसमें देता है वहीं बेवफा वफादार को इतना मजबूर कर देता है कि वफादार  लौट जाता है और बेवफा आगे निकल जाता है रिश्ते की यहीं कहानी होती है अक्सर

सपने

बहुत से सपने मर जाते हैं मन के दराज़ के भीतर कुछ तो आत्मा से जुड़े होते हैं वहां पडे़ होते है शहरों के पत्ते नामों के साथ लगे सर्वनाम भी और ताउम्र इन सपनों के पार्थिव शरीर उठाये हम चलते हैं मृत्युशय्या पर हम अकेले नहीं हमारे साथ जलता हैं वो सब जिन्होंने ताउम्र जलाया होता है हमें बिना आग बिना जलावन के