आजतक एक भी
आत्महत्या नहीं हुई है
हत्यारों ने यह शब्द
अपनी सुविधा के लिए
शब्दकोश में जोड़ दिया है
यह शब्द इतना भारी हैं कि
शब्दकोश में रह ही नहीं पाता
बार-बार बाहर आकर चिल्लाता है
बंदूक से छुटी गोली का
तलवार को म्यान में डालने का
निरदोष पर पड़े थप्पड़ का
किसी नारी के न्याय के पुकार का
इन आवाजों को गायब करने
का यही समय होता है
जब आत्महत्या चिल्लाती हैं और
हत्यारे शहर की ओर जंगल में निकलते हैं
बेहतरीन
जवाब देंहटाएंसादर
आभार