सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नाक

मालिक ने छीन लिया था
उस दिन भरी बरसात में 
पहरेदार का छाता 
और कहा हट जाकर 
खड़ा हो जा बाजू में
निकल न सकी कोई भी आवाज 
उसके मुख से

आंखों से उसने
अपना विरोध जताया 
मालिक के अंहकार ने
फन फैलाया
आंख दिखाता है तू मुझको
नाक भी लंबी हो गई है तेरी 

उस गीली बरसात में 
पहरेदार का दर्द
उसकी आँखों से आँसू बन 
छलक पड़ा
अंतस का रोष थंडी बरसात पर
भारी पड गया 
उस दिन उसने मालिक को
श्रेष्ठंता के सिहांसन से 
उतारते हुए  कहा


साहेब और कितना 
हटूँ मैं बाजू में
मेरे बाप दादा रहा करते थे
पैरों तले आपके
और बरसों से मैं भी रहा हूँ
आपके बाजू में 
आपके अलीशान केबिन का 
खुलते ही दरवाजा
मैं ही होता हूं हमेशा से बाजू मे

हां पर!
एक वादा है साहेब
मेरा आपसे 
मेरे जैसे खड़ी नहीं होगी 
मेरी अगली पीढ़ी
आपके बाजू में
बल्कि वह खड़ी होगी
आपकी आने वाली पीढियो के 
बिल्कुल समक्ष

नाक तो है ही नहीं 
फिर वह लंबी होगी कहां से साहेब
बचपन में ही मां ने ही
रख दी थी 
काटकर जेब में
जो आज भी वहीं पर है सुरक्षित
रईसों के फेंके हुए 
कपड़ों में बने खीसों में

बाकी मेरे जैसे 
साथियों की नाक 
कटती गई है धीरे धीरे
पर मैंने पहले से ही
अपनी नाक काटकर 
उसकी जगह चिपका दी है
लाचारी तथा गरीबी 

पर मैंने संभाल कर रख दी
उचित जगह पर 
मेरे बच्चों की नाक 
समय आने पर साहेब
मिलवा दूंगा कभी मैं
अपने बच्चों की 
नाक से 
आपकी ऊँची रौबीली नाक 

टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 15 जून 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. यह भेदभाव न जाने कब खत्म होगा, सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. बच्चों को आगे बढ़ाने की अच्छी सोच ।

    जवाब देंहटाएं
  4. यह दर्द समाज का कोढ़ है, जो धीरे-धीरे ही समाप्त होगा। मर्मस्पर्शी चिंतनशील प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्ते

अपना खाली समय गुजारने के लिए कभी रिश्तें नही बनाने चाहिए |क्योंकि हर रिश्तें में दो लोग होते हैं, एक वो जो समय बीताकर निकल जाता है , और दुसरा उस रिश्ते का ज़हर तांउम्र पीता रहता है | हम रिश्तें को  किसी खाने के पेकट की तरह खत्म करने के बाद फेंक देते हैं | या फिर तीन घटें के फिल्म के बाद उसकी टिकट को फेंक दिया जाता है | वैसे ही हम कही बार रिश्तें को डेस्पिन में फेककर आगे निकल जाते हैं पर हममें से कही लोग ऐसे भी होते हैं , जिनके लिए आसानी से आगे बड़ जाना रिश्तों को भुलाना मुमकिन नहीं होता है | ऐसे लोगों के हिस्से अक्सर घुटन भरा समय और तकलीफ ही आती है | माना की इस तेज रफ्तार जीवन की शैली में युज़ ऐड़ थ्रो का चलन बड़ रहा है और इस, चलन के चलते हमने धरा की गर्भ को तो विषैला बना ही दिया है पर रिश्तों में हम इस चलन को लाकर मनुष्य के ह्रदय में बसे विश्वास , संवेदना, और प्रेम जैसे खुबसूरत भावों को भी नष्ट करके ज़हर भर रहे हैं  

क्षणिकाएँ

1. धुएँ की एक लकीर थी  शायद मैं तुम्हारे लिये  जो धीरे-धीरे  हवा में कही गुम हो गयी 2. वो झूठ के सहारे आया था वो झूठ के सहारे चला गया यही एक सच था 3. संवाद से समाधि तक का सफर खत्म हो गया 4. प्रेम दुनिया में धीरे धीरे बाजार की शक्ल ले रहा है प्रेम भी कुछ इसी तरह किया जा रहा है लोग हर चीज को छुकर दाम पूछते है मन भरने पर छोड़कर चले जाते हैं

जरूरी नही है

घर की नींव बचाने के लिए  स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है  दोनों जितने जरूरी नहीं है  उतने जरूरी भी है  पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं  घर की नीव दीवारों के साथ  पर जितना जरूरी नहीं है  उतना जरुरी भी हैं  दो लोगों का एक साथ होना