सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेरा अकेलापन

खूबसूरत था मेरा अकेलापन 
जिसमें मैं थी केवल मैं
पर तुम ज्वार की तरह दस्तक दे गए 
और तहस-नहस हो गया 
मेरा शेष जीवन 

उदास नैनों में बसती है एक नदी 
जो तुम्हारे अपमान के
 छालों को बहाती हैं हरदम 

कितनी ही दफा चाहा मैंने 
मिटा दू उन स्मृतियों को 
जहां तुमने दिये जख्मों का 
एक पर्वत सा खड़ा हैं 
पर पाषाण पर खींची रेखा 
ना मिटी सकी ना  समय की धूल ठहरी सकी

 मुंडेर पर बैठे तुलसी 
आसमान में ठहरा चांद 
दिए की लौ में अक्सर 
भाप लेते हैं मेरे आंखों से बहत जल 

खूबसूरत था मेरा अकेलापन 
जिसमें मैं थी केवल मैं
पर आज वहां गूंजती है 
मेरी सिसकियों की ध्वनि 
और खारे पानी का जलाभिषेक



टिप्पणियाँ

  1. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (28 मार्च 2022 ) को 'नहीं रूकती है चेहरे पर सुबह की नरम धूप' (चर्चा अंक 4383) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:30 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।

    चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।

    यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत था मेरा अकेलापन
    जिसमें मैं थी केवल मैं
    पर आज वहां गूंजती है
    मेरी सिसकियों की ध्वनि
    और खारे पानी का जलाभिषेक

    जीवन की कशिश और उथल पुथल को इंगित करती पंक्तियां
    सार्थक

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल की गहराइयों को स्पर्श करती रचना, शुभकामनाओं सह ।

    जवाब देंहटाएं
  4. कसक भरे शब्दों का सुंदर तानाबाना,
    हृदय को छूती हुई रचना दर्द के रिसते घाव।
    अप्रतिम।

    जवाब देंहटाएं
  5. खूबसूरत है यह कसक भी जिसमें से जन्म लेते हैं अनमोल ख़यालात और बन जाती है एक सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्ते

अपना खाली समय गुजारने के लिए कभी रिश्तें नही बनाने चाहिए |क्योंकि हर रिश्तें में दो लोग होते हैं, एक वो जो समय बीताकर निकल जाता है , और दुसरा उस रिश्ते का ज़हर तांउम्र पीता रहता है | हम रिश्तें को  किसी खाने के पेकट की तरह खत्म करने के बाद फेंक देते हैं | या फिर तीन घटें के फिल्म के बाद उसकी टिकट को फेंक दिया जाता है | वैसे ही हम कही बार रिश्तें को डेस्पिन में फेककर आगे निकल जाते हैं पर हममें से कही लोग ऐसे भी होते हैं , जिनके लिए आसानी से आगे बड़ जाना रिश्तों को भुलाना मुमकिन नहीं होता है | ऐसे लोगों के हिस्से अक्सर घुटन भरा समय और तकलीफ ही आती है | माना की इस तेज रफ्तार जीवन की शैली में युज़ ऐड़ थ्रो का चलन बड़ रहा है और इस, चलन के चलते हमने धरा की गर्भ को तो विषैला बना ही दिया है पर रिश्तों में हम इस चलन को लाकर मनुष्य के ह्रदय में बसे विश्वास , संवेदना, और प्रेम जैसे खुबसूरत भावों को भी नष्ट करके ज़हर भर रहे हैं  

दु:ख

काली रात की चादर ओढ़े  आसमान के मध्य  धवल चंद्रमा  कुछ ऐसा ही आभास होता है  जैसे दु:ख के घेरे में फंसा  सुख का एक लम्हां  दुख़ क्यों नहीं चला जाता है  किसी निर्जन बियाबांन में  सन्यासी की तरह  दु:ख ठीक वैसे ही है जैसे  भरी दोपहर में पाठशाला में जाते समय  बिना चप्पल के तलवों में तपती रेत से चटकारें देता   कभी कभी सुख के पैरों में  अविश्वास के कण  लगे देख स्वयं मैं आगे बड़कर  दु:ख को गले लगाती हूं  और तय करती हूं एक  निर्जन बियाबान का सफ़र

क्षणिकाएँ

1. धुएँ की एक लकीर थी  शायद मैं तुम्हारे लिये  जो धीरे-धीरे  हवा में कही गुम हो गयी 2. वो झूठ के सहारे आया था वो झूठ के सहारे चला गया यही एक सच था 3. संवाद से समाधि तक का सफर खत्म हो गया 4. प्रेम दुनिया में धीरे धीरे बाजार की शक्ल ले रहा है प्रेम भी कुछ इसी तरह किया जा रहा है लोग हर चीज को छुकर दाम पूछते है मन भरने पर छोड़कर चले जाते हैं