सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कर दिया है तुम्हें मुक्त



मैं तुम्हे मुक्त कर रही हूँ
इस रिश्ते की डोर से
क्योंकि कई बार मैने महसूस किया है 
तुम्हारी पीठ पर मेरे 
अदृ्श्य बोझ को
इन दिनों अधिक बढ़ गया है
हम दोंनो के बीच 
कदमों का फासला भी
कोशिश करती हूँ  कह दूँ 
तुम्हारे कानों में 
वही प्रेम के मंत्र
जो प्रथम मुलाकात में
तुमने अनायास ही घोलें थे
मेरे कानों  में
और समा गये थे तुम
मेरे रोम -रोम में
मैं स्वार्थी तो थी ही
पर थोड़ी बेफ़िक्र भी हो गई थी
तुम्हारी चाहत मे
दिन-रात तुम्हारे ही इर्द -गिर्द
चाहती थी मौजुदगी 
जब तुम तल्लीन हो जाते थे
अपने कर्मो में
मै रहती थी प्रयासरत
अपनी मौजुदगी का एहसास 
कराने को
जब कभी पड़ता था 
तुम्हारे माथें पर बल
और सिमट जाती थी 
ललाट की सीधी सपाट रेखाएं
मैं रख देती थी धीरे से 
तुम्हारे गम्भीर होंठो पर
अपनी उंगलियों को
मेरा रूठना तो सिर्फ इसलिए होता था
कि मैं तैरती रहूँ तुम्हारे मनाने तक 
तुम्हारी ही श्वास एवं प्रच्छवास की
उन्नत होती तरंगों पर
जिम्मेदारियों के चक्र में
जब जम जाती थी
थकावट की उमस भरी धूप
और शिथिल पड़ जाती थी मैं
तुम मुझे उभारते
बिना हाथों का स्पर्श किये
और रख़ देते थे
मेरे कदमों के निचे
एक तह हौंसले की
पर इस जद्दोंजहद में
तुम गुजरते थे
पीडा़ओं के गहनतम गहराइयों से
तुम टटोलते थे
इस रिश्ते का अस्तित्व
सहते होगें तूम
अनगिनत यातनायें 
जब कभी तुम्हे खींचनी पड़ती होगी
हम दोनो के रिश्ते के बीच
एक महीन विभाजक रेखा 
तब शायद तुम्हे होता होगा अपरमित दुःख
इसलिये मैने आज खोल दिये हैं
तुम्हारी मुक्ति के प्रत्येक दरवाजे 
अपने हृदय पर 
कठोर पाषण़ खण्ड रखकर
जिसमें सुरक्षित रखा है
तुम्हारा प्रेम और सुनहरी स्मृतियों को
हमेशा हमेशा के लिए।

टिप्पणियाँ

  1. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (07-06-2021 ) को 'शूल बिखरे हुए हैं राहों में' (चर्चा अंक 4089) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है।

    चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।

    यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद भावपूर्ण प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. मन को छूती सराहनीय अभिव्यक्ति।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी सुंदर रचना मन को छू गई,सादर शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं तुम्हे मुक्त कर रही हूँ

    इस रिश्ते की डोर से

    क्योंकि कई बार मैने महसूस किया है 

    तुम्हारी पीठ पर मेरे 

    अदृ्श्य बोझ को

    बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत सुन्दर सशक्त रचना | बार बार पढने वाली | बहुत बहुत शुभ कामनाएं |

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्ते

अपना खाली समय गुजारने के लिए कभी रिश्तें नही बनाने चाहिए |क्योंकि हर रिश्तें में दो लोग होते हैं, एक वो जो समय बीताकर निकल जाता है , और दुसरा उस रिश्ते का ज़हर तांउम्र पीता रहता है | हम रिश्तें को  किसी खाने के पेकट की तरह खत्म करने के बाद फेंक देते हैं | या फिर तीन घटें के फिल्म के बाद उसकी टिकट को फेंक दिया जाता है | वैसे ही हम कही बार रिश्तें को डेस्पिन में फेककर आगे निकल जाते हैं पर हममें से कही लोग ऐसे भी होते हैं , जिनके लिए आसानी से आगे बड़ जाना रिश्तों को भुलाना मुमकिन नहीं होता है | ऐसे लोगों के हिस्से अक्सर घुटन भरा समय और तकलीफ ही आती है | माना की इस तेज रफ्तार जीवन की शैली में युज़ ऐड़ थ्रो का चलन बड़ रहा है और इस, चलन के चलते हमने धरा की गर्भ को तो विषैला बना ही दिया है पर रिश्तों में हम इस चलन को लाकर मनुष्य के ह्रदय में बसे विश्वास , संवेदना, और प्रेम जैसे खुबसूरत भावों को भी नष्ट करके ज़हर भर रहे हैं  

क्षणिकाएँ

1. धुएँ की एक लकीर थी  शायद मैं तुम्हारे लिये  जो धीरे-धीरे  हवा में कही गुम हो गयी 2. वो झूठ के सहारे आया था वो झूठ के सहारे चला गया यही एक सच था 3. संवाद से समाधि तक का सफर खत्म हो गया 4. प्रेम दुनिया में धीरे धीरे बाजार की शक्ल ले रहा है प्रेम भी कुछ इसी तरह किया जा रहा है लोग हर चीज को छुकर दाम पूछते है मन भरने पर छोड़कर चले जाते हैं

जरूरी नही है

घर की नींव बचाने के लिए  स्त्री और पुरुष दोनों जरूरी है  दोनों जितने जरूरी नहीं है  उतने जरूरी भी है  पर दोनों में से एक के भी ना होने से बची रहती हैं  घर की नीव दीवारों के साथ  पर जितना जरूरी नहीं है  उतना जरुरी भी हैं  दो लोगों का एक साथ होना